जहांगीराबाद में मिले दो कोरोना पॉजिटिव 

 


बुलन्दशहर/जहांगीराबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद में हॉटस्पॉट घोषित जहांगीराबाद के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जनपद में रोज आए दिन कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। जहांगीराबाद कस्बे को पहले ही कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है। 
     सोमवार को नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद नगर में हॉटस्पॉट की संख्या आठ हो गयी है और सभी आठ हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि इन दोनों महिलाओं को परिवार सहित 20 अप्रैल से क़्वारेंटाइन किया जा चुका है। संक्रमित महिलाओं में से एक के पति की रैपिड टेस्ट किट से जाँच में कोरोना लक्षण पाए गए थे जिसके बाद परिवार के सभी लोगो को क़्वारेंटाइन किया गया था और इनके ब्लड सैंपल जाँच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को आयी रिपोर्ट में दोनों महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं जिसके बाद दोनों महिलाओं को जे पी चिट्टा हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि नगर के इण्टर कॉलेज में बनाये गए क़्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए चार जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच