जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के खुर्जा स्थित तैयार कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के खुर्जा स्थित तैयार कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जहाँ जिलाधिकारी ने स्वयं चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा मरीजों के खाने पीने रहन-सहन आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। ज्ञात रहे कि जिले में कोविड 19 के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा सावधानी बरतने व इससे बचने के उपायों के प्रति लोगों को आवश्यक निर्देश व सुझाव दिन -प्रतिदिन दिए जा रहे है। कोविड 19 के चलते जिले में कोविड श्रेणी L-1 हॉस्पिटल तैयार किया है। जिसके निरिक्षण हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने हॉस्पिटल जाकर वहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य व उपचार सम्बन्धी जानकारी ली। हॉस्पिटल में अभी तक कुल 15 मरीजों को रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और समय समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है और उनके इलाज के लिए आवश्यक दवाईयां दी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा हॉस्पिटल में तैनात सभी डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी आदि के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके व मरीजों के खाने -पीने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात सभी मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों आदि को मरीजों के पास जाने पर आवश्यक सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए तथा कोरोना से लड़ने के लिए किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सूचित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी व सफाईकर्मियों आदि को उनकी कोरोना से इस लड़ाई में योगदान के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।