जिलाधिकारी की कार को चेक करने वाले सिपाही को मिला ईनाम


बुलन्दशहर/सिकन्द्राबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता एवं सजगता से प्रभावित होकर आरक्षी को प्रशंसा पत्र दिया। एसएसपी ने भी दिया 2 हजार रूपये का ईनाम। 
        आइये आगे बताते चलें कि दो दिन पूर्व ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्राइवेट कार से कृषि उत्पादन मंडी समिति बुलन्दशहर, स्याना अड्डा, डिप्टी गंज चौराहा, काला आम चौराहा, डीएम रोड होते हुए सिकन्द्राबाद भ्रमण करने गए थे। 
       जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को जनपद के अलग अलग नगर व कस्बों से शिकायते मिल रही थी कि लॉकडाउन का पूर्णतः पालन नही किया जा रहा है। अतः जिलाधिकारी खुद प्राइवेट कार से संपूर्ण लॉकडाउन की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने गए थे। जिलाधिकारी प्राइवेट वैगनआर कार से जैसे ही सिकन्द्राबाद के दनकौर तिराहे पर पहुँचे तो ड्यूटीरत आरक्षी अरुण कुमार द्वारा उक्त गाड़ी को रोक कर चेक किया गया। गाड़ी में बैठे दो तीन व्यक्तियों से भी लॉकडाउन में बाहर निकलने का कारण पूछा और उनको हिदायत दी कि लॉकडाउन में बाहर निकलना कानून का उल्लंघन है। 
       उल्लेखनीय है कि उक्त आरक्षी को यह मालूम नही था कि जिस गाड़ी को वह चेक कर रहा है उस गाड़ी में जिले के सबसे आला अधिकारी बैठे हैं। ड्यूटी के प्रति आरक्षी की संवेदनशीलता व सजगता से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने आज उक्त आरक्षी अरुण कुमार को प्रशंसा पत्र दिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी आरक्षी अरुण कुमार  को 2 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच