जिले में प्रवेश् करने वाले व्यक्तियों की जाँच थर्मल स्कैनर से करना आवश्यक
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में प्रवेश् करने वाले व्यक्तियों की जाँच थर्मल स्कैनर से करना आवश्यक है। वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्बन्ध में कोई भी सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त होती है तो स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग कर मेडिकल टीम को सौंप दे। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिला पंचायत के सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों की बैठक कर कोरोना वायरस पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में आगमन करने वाले व्यक्तियों को थर्मल स्कैनर से चैक करने के लिए दिशा निर्देश दिए । डीएम ने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें तथा जिले में प्रवेश करने वाला व्यक्ति अथवा किसी स्थान पर कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्बन्ध में कोई सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त होती है तो स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग कर मेडिकल टीम से समन्वय स्थापित कर जिले में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का शाट प्रतिशत पालन कराये।