केथोड़ा ग्राम प्रधान हाजी महबूब आलम के आवास पर पुलिस टीम व पत्रकार टीम  का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

 


नईम चौधरी
मीरापुर।। कोरोना कोविड19 जैसी महामारी बीमारी के बचाव के लिए पुलिस टीम  अपनी डयूटी कर रही। लॉक डाउन के समय शांति  व्यवस्था बनाये रखने पर रविवार को  पुलिस टीम पर  ग्राम कैथोड़ा प्रधान आवास पर  व मीरापुर में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर पुलिस का उत्साहवर्धन किया।पुलिस टीम व पत्रकार टीम का सम्मान किया।


मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोड़ा में ग्राम प्रधान आवास पर  कोरोना कोविड 19 जैसी महामारी बीमारी से बचाव के लिए लॉक डाउन का सही ढ़ंग से पालन कराकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर ग्राम प्रधानपति हाजी महबूब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने  सी ओ जानसठ शकील अहमद ,मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह व मीरापुर थाने की पुलिस टीम पर लोगो ने अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। साथ ही अपनी जान पर खेल कर लोगो तक सही न्यूज़ पहुचने पर नगर के पत्रकार धर्मोद चौधरी, शाहनवाज सोनू,विनय नागर का सम्मान किया। मीरापुर पुलिस टीम की प्रधान पति हाजी महबूब आलम ने तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी बिमारी को बचने की लिए देश को लॉक डाउन  किया हुआ। जिसमें पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी कर रहा है लोगो को इस घातक बीमारी से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर लॉक डाउन को सफल बना रहा है जिससे हम लोगो को बीमारी से बचाया जा सके।पुलिस टीम व पत्रकार साथियों की प्रशंसा भी की।इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को कोरोना योद्धा बताते हुए नारेबाजी भी की।पुलिस ने भी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने की अपील की।ग्रामीणों ने पुलिस से लॉक डाउन का नियमपूर्वक पालन करने का वादा किया।वही दूसरी तरफ कस्बे के मोहल्ला पुरानी सब्जी मंडी में भी नागरिकों ने पुलिस पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका स्वागत किया।इस मौके पर साबिर समाजसेवी,तारिक,सपा नेता युसुफ कुरैशी,डा० सरताज,हाजी नासिर,मुशाईद,बब्लू,फैसल,वकार ज़ैद,
शोकन, कल्लू,समीर आलम,शाहबाज, मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच