कोरोना के 10 मरीज ठीक : सीएमओ

 



बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही जनपद में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से प्रशासन के साथ साथ आम जनता भी राहत की साँस ले रही है। 
      बुलन्दशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोज उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को भी देखने को मिला। जनपद में एक व्यक्ति आसिक हुसैन निवासी असम को 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर चिट्टा हॉस्पिटल L1 में भर्ती किया गया था। लेकिन अब उसकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे कोविड 19 हॉस्पिटल चिट्टा से डिस्चार्ज कर 14 दिन के इंस्टिट्यूशनल कोरोन्टाइन के लिए भेज दिया गया है। इससे दो दिन पहले भी जनपद में दो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। शिकारपुर निवासी डॉक्टर की मौत के बाद उनकी पत्नी व पुत्र को भी कोरोन्टाइन किया गया था जिनकी बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत की साँस मिली थी। अब तक जनपद में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने वालों की संख्या दस हो गयी है। 
        मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ठीक होने वाले आसिक हुसैन का कोविड 19 हॉस्पिटल चिट्टा में इलाज चल रहा था जो कि 11 अप्रैल से भर्ती था। अब उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर कोरोन्टाइन के लिए भेजा रहा है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच