कोरोना लेकर विशेष चिकित्सा कैंप का आयोजन
अहमद हुसैन
क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक जितेंद्र वीर चिकारा के सौजन्य से फ़र्मकिडस एकडेमी (स्कूल) परिसर मे लगाया गया चिकित्सा कैंप 80 रोगियों का किया परीक्षण निशुल्क बाटी दवाई।फ़र्मकिडस फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के सोजन्य से ट्रस्ट के चेयरमेन डॉक्टर जे वी चिकारा द्वारा 80 रोगियों का परीक्षण किया गया। साथ ही निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी। इसके अलावा मास्क वितरण और स्पिरिट सेनेटाइज़र वितरित किए गए। कोरोना महामारी के कठिन समय मे कोरोना एवम् अन्य सामान्य इन्फ़ेक्शन को देखते हुए जानी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम र्लोहड्डा में फ़र्मकिडस फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के सोजन्य से एक निःशुल्क चकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ जितेन्द्र वीर चिकारा ने सोशल डिस्टेंस के तहत रोगियों के बैठने की व्यवस्था करने के बाद रोगियों का परामर्श कर परीक्षण किया। जिसमे नजला खांसी बुखार गले में दर्द होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी गयी । विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान डॉ जे वीं चिकारा ने 80 रोगी देखे सभी को निःशुल्क दवाइयां वितरित की इस दौरान 100 मास्क और स्पिरिट सेनेटाइज़र वितरित भी किए गए। इस अवसर पर अश्विनी तेजेंद्र अशोक अंकित सचिन आदि का विशेष सहायों रहा।
----
अहमद हुसैन
True story