कोरोना पॉजिटिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉक डाउन में छूट नही

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद में कोरोना पॉजिटिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉक डाउन में छूट नही।
         जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल ही जनपद के कई क्षेत्रों में प्राइवेट कार से लॉक डाउन की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया था जिसमे उन्होंने पाया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोग जागरूक नही हैं और कही कही पर पुलिस प्रशासन भी सही तरीके से अमल नही कर रहा हैं। इसका खुलासा डीएम द्वारा प्राइवेट कार द्वारा किये गए औचक निरीक्षण में हुआ। डीएम ने मंडी में बढ़ती भीड़ पर मंडी सचिव, पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाहियों से स्पष्टीकरण माँगा है।  
         डीएम रविन्द्र कुमार ने कल कृषि उत्पादन मंडी समिति, डीएम रोड, स्याना अड्डा का निरीक्षण किया। डीएम ने डिप्टी गंज चौराहे पर सामान्य रूप से वाहनों का संचालन होता पाया। चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों को बिना चेक किए ही आने जाने दिया जा रहा था। साथ ही बिना मास्क पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कोई कार्यवाही नही की जा रही थी। डीएम ने चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर स्पष्टीकरण के साथ ही कारवाही के निर्देश भी दिए थे। स्याना अड्डे पर बनी पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा नगर में अंदर बाहर आने जाने वाले लोगों को रोका नही जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही मोबाईल चलाता मिला जिसे निलंबित कर दिया गया। औचक निरीक्षण के दौरान मंडी समिति परिसर में फल एवं सब्जी की दुकानों एवं गल्ला व्यापारियों की दुकानों पर भीड़ पायी गयी जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही किया जा रहा था। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, 10 हॉटस्पॉट ज़ोन घोषित होने के फलस्वरूप लॉक डाउन की स्थिति यथावत रहेगी। लॉक डाउन की स्थिति में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव या छूट नही दी जा रही है। लॉक डाउन के दौरान पूर्व में जो स्थिति चल रही है वैसी ही स्थिति यथावत आगे भी चलती रहेगी। 
        जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को जनपद के नगर/कस्बों से लॉक डाउन में ढिलाई बरते जाने की खबरें मिल रही थीं कि लोग मोहल्लों और गलियों में दुकानों के आधे शटर खोल कर अनावश्यक सामान बेच रहे है जबकि प्रशासन द्वारा केवल खाद्य वस्तुओं की दुकानों को खोलने की इजाजत दी है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में लॉक डाउन की स्थिति यथावत रखने के आदेश दिए हैं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच