कोविड-19  पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में सलोनी तथा लवी शर्मा रही प्रथम 


(अहमद हुसैन)


कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है।जिसके चलते सभी विधालय भी बंद चल रहे है। दौराला ब्लॉक क्षेत्र के गांव मटौर स्थित श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज  में अध्यापिकाएं पब्लिक स्कूल की तरह वॉट्सऐप ग्रुप बना कर छात्राओं को पढ़ा रही है। यह जानकारी प्रधनाचार्या डॉ नीरा तोमर ने दी उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय की सभी बालिका ग्रामीण क्षेत्र से है। अधिकाशतः माता पिता किसान है  सभी अध्यापिकाएं अपनी अपनी क्लास की छात्राओं को फोन करके उनके वॉट्सऐप नम्बर को ग्रुप में जोड़ रही है। जिनके पास वाट्सअप वाला फोन नही उनको फोन पर काम दे रही है साथ ही कॅरोना के प्रति जागरूक करने के लिये निरंतर उनको मैसज व फोन के माध्यम से समझा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक कीछात्राओं की कॅरोना से बचाव पर एक पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता  भी कराई गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को विद्यालय खुलने पर उनका कोर्स यानी बुक्स व कापियों स्कूल की तरफ से फ्री उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधनाचर्या ने सभी अध्यपिकाओ की प्रशंसा की जिनमे डॉ रजनी सुधा सुनीता कल्पना निधि  ममता  सविता रचना आकांक्षा नीतू सिंह पूजा सीमा शामिल है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी कक्षा 9 व निबन्ध में लवी शर्मा कक्षा 12 ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधनाचर्या नीरा तोमर  ने सभी अध्यपिकाओ की प्रशंसा की जिनमे डॉ रजनी सुधा सुनीता कल्पना निधि  ममता  सविता रचना आकांक्षा नीतू सिंह पूजा आदि शामिल रही।
===========
फोटो


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच