क्वारन्टीन सेंटर के इलाके में चलाया सफाई अभियान,पालिका अधिकारियों ने किया दौरा


अहमद हुसैन .. सरधना नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण व चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने लोकप्रिय इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का कुछ दिन पहले दौरा किया था। रोड पर गंदगी देखते हुए क्षेत्र के सफाई कर्मी को लताड़ लगाई तथा।सफाई नायक अमित पार्चा को सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए और तुरंत लोकप्रिय कॉलेज से देवी मंदिर तक  नाले नालियों की सड़क की सफाई कराई और मच्छरों का प्रकोप देखते हुए जल्द ही कीटनाशक छिड़काव की बात कही।समाज सेवी कॉलोनी निवासी रिहान मलिक ने बताया कि कलोनी में पानी की निकासी नहीं है कॉलोनी का पानी गड्ढों में तब्दील सड़क पर भरा रहता है । जिसमें आए दिन सड़क हादसे होते रहते है । गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है । आवारा पशु आए दिन नाले में बनी दलदल में फंस जाते है । गड्ढों में कई बार वाहन चालक भी चपेट मैं आ चुके हैं निर्माण कार्य की मांग लिखित रूप से कई बार अधिकारियों  जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ। अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया के यह क्षेत्र नगर पालिका के अंतर्गत नहीं आता है देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है। परंतु क्वारीन सेंटर होने के कारण सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद सरधना के द्वारा किए गए इस कार्य की कॉलोनी वासियों ने सराहना की है । 


------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच