लेखपाल ने गरीब असहाय लोगों को  खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए

 


नईम चौधरी


मीरापुर। लॉक डाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों के सामने आए खाने पीने के सामान के संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर शासन द्वारा शुरू  की गई योजना के अंतर्गत लेखपाल ने 25 गरीब और असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।
लॉक डाउन 2 लागू होने के बाद पूरे देश में ग़रीब व असहाय लोगो पर खाने पीने के सामान का संकट बना हुआ है।जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संकट को दूर करने के लिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से गरीबों की मदद के लिए कहा था।जिसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह जुट गया है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस पर स्वयं संज्ञान लेते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को गरीब व असहाय लोगों को राशन पहुचाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सोमवार को मीरापुर हल्का लेखपाल राजीव लोचन ने सभासद सन्तोष देवी के साथ मिलकर क़स्बे के मोहल्ला पछाला व मुश्तर्क में 25 ऐसे गरीब परिवार को आटे-दाल,चावल के साथ साथ अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। मीरापुर लेखपाल राजीव लोचन ने  गरीब व असहाय लोगों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच