लॉक डाउन का उलंघन करने पर पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ,5 दुपहिया वाहन सीज
नईम चौधरी
मीरापुर। लॉक डाउन को गंभीरता से नही लेने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही करते सोमवार को गश्त के दौरान लॉक डाउन के बावजूद सड़कों पर अपने वाहनों से घूम रहे शुभम पुत्र कृष्ण निवासी हाशमपुर, अरशद पुत्र राशिद निवासी चुड़ियाला, जीशान उर्फ राहुल पुत्र आस मो ,दिलशाद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कैथोड़ा व कपिल पुत्र वीर कुमार को गिरफ़्तार कर लिया तथा सभी के विरुद्ध 188 का मुकदमा दर्ज कर सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।इसके अलावा पुलिस ने सभी की बाईको को भी सीज किया।