लॉक डाउन तोड़, प्रेमी युगल फरार


अहमद हुसैन


 सरधना प्रेम प्रसंग के चलते युवक महिला को लेकर फरार हो गया महिला की संभावित स्थानों पर तलाश की गई । लेकिन पता नहीं चल सका जिसके बाद महिला के ससुर ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना निवासी मोमिन अपने परिवार के साथ थाना सरधना क्षेत्र के गांव चांदना स्थित दीपक के भट्टे पर मजदूरी करता है  मोमिन ने 2 साल पहले अपनी पुत्री गुलफसा का निकाह कस्बा निवासी सलमान पुत्र रोशन के साथ किया था रोशन भी अपने परिवार के साथ दीपक के भट्टे पर ही मजदूरी का काम करता है इसी भट्टे पर मुजफ्फरनगर निवासी शाकिर भी दीपक के ईट भट्टे पर ही मजदूरी का काम करता है इस बीच शाकिर व गुलफसा के बीच प्रेम प्रसंग हो गया जिसके चलते सोमवार की रात शाकिर ऒर गुलफ़सा के परिजनों ने दोनो की तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका । जिसके बाद गुलफसा के ससुर रोशन ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्रवधू को भगा ले जाने का आरोप शाकिर पर लगाते हुए कार्यवाही की मांग की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच