लॉक डॉउन में जरूरत मंदो को सामग्री का वितरण किया
श्री ब्रह्मपाल सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर ने लॉक डॉउन में निसहाय लोगो के लिये खाद्य सामग्री युक्त पैकेट बनाकर बाटे गए । जिसमें ट्रस्ट के संस्थापक रविन्द्र सिंह व गौरव शर्मा,वार्णिका शर्मा,अभिनव शर्मा,रावी शर्मा ने भी सहयोग किया।बच्चों ने मास्क लगाकर,व पेंटिंग के माध्यम से भी लोगो की घर पर रहने की अपील की।