लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ेगा महँगा, पुलिस ने किये चालान
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करने का काम शुरू कर दिया है। जनपद में वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही करने का सिलसिला तेज हो गया है।
वैश्विक महामारी के चलते जहाँ पूरा देश लॉकडाउन में है वही जनपद के अनेकों शोरूम/दुकानदार अपनी दुकानों को खोले बैठे हैं ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला तेज हो गया है। पुलिस ने ऐसे शोरूम/दुकान मालिकों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज किये हैं जो लॉक डॉन का उल्लंघन करते पाये गये। जनपद में ऐसे कुल 879 मुक़दमे दर्ज किये गए हैं जिनमे 2767 अभियुक्तों को नामित किया गया है। जनपद में पुलिस ने एमवी एक्ट के अंतर्गत 6442 वाहनों का चालान किया है। जनपद पुलिस द्वारा कुल 8,81,200 रूपये समन शुल्क वसूला गया है। जनपद पुलिस ने कुल 381 वाहनों को सीज किया है। जनपद में विभिन्न चौराहों/मार्गों पर 110 बैरियर/नाके स्थापित किये हैं। आकस्मिक सेवाओं के लिए 5669 वाहन परमिट किये गए है।
पुलिस द्वारा लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही जानता से अपेक्षा की जाती है कि वह घरों से बाहर न निकले। अत्यंत अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही बाहर निकलें। जनपद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नियमों का अक्षरशः पालन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।