महामारी से संघर्ष हेतु सैनीटाइजरस एवं फ़ेस मास्क का योगदान प्रदान किया

डॉक्टर विकास कुमार पुंडीर चेयरमैन, प्रह्लाद सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन एंड हॉस्पिटल ने डॉक्टर अश्विनी कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली  को कोरोना महामारी से संघर्ष हेतु सैनीटाइजरस एवं फ़ेस मास्क का योगदान प्रदान किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को यह भी अवगत कराया की कि उनके ग्रुप द्वारा निर्माणरत ६० बेड के हॉस्पिटल के संसाधन जैसे हॉस्पिटल बैड एवं साथ ही में डिग्री कॉलिज एवं ITI की बिल्डिंग   भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में आवश्यकता पडने पर प्रयोग की जा सकती है । डॉक्टर विकास कुमार पुंडीर  ने मीडिया के माध्यम से  सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग  एवं लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करने का निवेदन किया जिससे की हमारे समाज को कोरोना महामारी रूपी राक्षस से बचाया जा सके।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच