महिला ने पति पर लगाया अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
पुलिस को सूचना देकर पति पर कानूनी कार्यवाही की मांग की ,आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नईम चौधरी
मीरापुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अपने पति पर उसकी अश्लील वीडियो बनाने तथा उस पर वेश्यावृत्ति करने का दवाब बनाने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर थाने बैठा लिया।
सोमवार की दोपहर में मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम चुड़ियाला निवासी एक महिला ने डायल 112 पर फोन करके सूचना दी कि उसका पति पिछले कई दिनों से जबरन उसकी अश्लील वीडियो बना रहा है।तथा जबरन उस पर वेश्यावृत्ति करने का दबाव बना रहा है।तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है।सूचना पर मीरापुर थाने की पीआरवी 2239 मौके पर पहुँच गई और फोनकर्ता महिला से बातचीत की तो महिला ने पुलिस के समक्ष भी पति पर वही आरोप लगाए जिस पर पीआरवी व तैनात पुलिसकर्मी शिकायत कर्ता महिला व उसके पति को थाने ले आई।महिला ने आरोपी पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कहकर महिला को वापिस भेज दिया और महिला के आरोपी पति को हिरासत में लेकर थाने बैठा लिया।समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई लिखापढ़ी नही हुई थी।इस मामले पर मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह का कहना है।कि प्रथम दृष्टया मामला पति पत्नी के बीच विवाद का लग रहा है।किन्तु फिर भी महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है जांच में जो भी सत्यता होगी उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।