महिला फार्मासिस्ट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला महिला अस्पताल व जिला अस्पताल को सील किया

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिले में महिला फार्मासिस्ट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला महिला अस्पताल व जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। जिसकी वजह से इमरजेंसी ओपीडी भी बंद हो गयी है। ओपीडी बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कत न हो प्रशासन द्वारा इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसलिए इमरजेंसी ओपीडी दूसरे सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट कर दी गयी है। जिसके चलते महिलाओं की इमरजेंसी ओपीडी को राजकीय महिला चिकित्सालय खुर्जा शिफ्ट कर दी गयी है जबकि पुरुषों की ओपीडी संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद शिफ्ट कर दी गयी है। एक दिन पूर्व आयी 36 लोगों की रिपोर्ट में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जबकि 33 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। जिनमे से एक महिला जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थी। जिसके बाद जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल को सील कर दिया गया था तथा महिला फार्मासिस्ट के आवास व मोहल्ले को भी सैनिटाइज़ किया गया था। लॉक डाउन के कारण सामान्य ओपीडी पहले से बंद कर दी गयी थी जबकि इमरजेंसी ओपीडी पहले की तरह चालू थी थी। लेकिन फार्मासिस्ट के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इनके सील होने के बाद महिलाओं को प्रसव व इमरजेंसी सेवा के लिए खुर्जा ही जाना पड़ेगा । सीएमओ के. एन. तिवारी ने बताया कि फ़िलहाल 48 घंटों के लिए सील लगायी गयी है। 48 घंटों के पश्चात् स्वास्थ्य व प्रशासन अधिकारी सील खोलने व सैनिटाइज़ कराने के लिए निर्णय लेने पर विचार करेंगे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच