मवाना नगर के दो व्यक्तियों को घर पर लौटने  के बाद क्वारंटीन कर दिया गया

मवाना। (अनिल शर्मा)झारखण्ड के जमातियों के संपर्क में आने के बाद नगर के तीन लोगों के संक्रमित होने के कारण मेरठ के पांचली हॉस्पिटल में इलाज़ चल रहा था, लगातार कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर नगर के दो व्यक्तियों को घर पर लौटने  के बाद क्वारंटीन कर दिया गया है।


विदित रहे कि नगर में झारखंड से आये 07 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क के तीन अन्य व्यक्ति भी 07 अप्रैल को जारी जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे,
जिनका इलाज़ पांचली हॉस्पिटल में चल रहा था, इलाज़ के दौरान नगर के मोहल्ला हीरालाल निवासी शादाब पुत्र सलीम, एवं मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी मेहरबान की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद आज पांचली हॉस्पिटल से दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने राहत की साँस ली, वहीं तीसरे व्यक्ति का अभी इलाज़ चल रहा है।
वहीँ जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने एवं दोनों के घर वापस आने पर परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है, वहीं लोगो ने तीसरे मरीज की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए दुआ की है


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच