मीरापुर के जिम्मेदार लोगों की राय:लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय देश हित मे...


नईम चौधरी
मीरापुर।कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने के फैसले का लोगों ने स्वागत किया है।आम लोगों ने इसे सूझबूझ वाला निर्णय बताया है।लोगों के अनुसार इस वैश्विक बीमारी पर विजय प्राप्त करने के लिए लॉक डाउन बढ़ाना अति आवश्यक था।अधिकांश लोगों ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय को देश हित वाला बताया।कोरोना वायरस ने इस समय पूरे विश्व मे कहर मचा रखा है।पूरे विश्व मे एक लाख से अधिक लोग इस महामारी के शिकार होकर अपनी जान गवा चुके है।किन्तु हमारे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा कर दी गयी थी।जिसका सभी राज्यों ने सख्ती के साथ पालन कराया।जिसके फलस्वरूप कोरोना वायरस अन्य देशों की भांति हमारे देश मे महामारी की तरह नही फैल सका।किन्तु इसके बावजूद भी कोरोना हमारे देश मे सैकड़ो लोगों को काल के ग्रास में समा चुका है।तथा धीरे धीरे अपने पैर फैला रहा है।जिसके चलते तीन दिन पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकांश राज्यों ने लॉक डाउन बढ़ाने की इच्छा जताई थी।वही लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर सरकार के मन आमजन की परेशानियां बाधा बन रही थी।किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी।प्रधानमंत्री के इस फैसले का नगर पंचायत  चेयरमैन पति जहीर कुरेशी ने  बोला कि यह फैसला देश हित के लिए गया है,प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया।वही नगर के  पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता  नवींन सैनी ने भी लॉक डाउन  बढ़ने के फैसले की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया,क्योकि यह फैसला पूरे देश की जनमानस के लिए फायदे बंद होगा। कुतुबपुर निवासी प्रदीप चौधरी कहते है कि देश को महामारी से बचाने के लिए लॉक डाउन बढ़ाना जरूरी था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश हित मे सराहनीय कदम उठाया है।समाजसेवी जमील मलिक कहते है कि कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए लॉक बढ़ाना बहुत जरूरी था प्रधानमंत्री का निर्णय सही है सभी को देशहित में इसका पूर्णरुप से पालन करना चाहिए।देवल निवासी किसान नेता सरदार हरनेक सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री ने देशहित में निर्णय लेकर अपनी दूरदर्शिता को साबित किया है।सरकार आम आदमी के सामने आने वाली हर समस्या का समाधान कर रही है।लॉक डाउन बढ़ाना अच्छा निर्णय है।व्यापारी सुशील शर्मा का कहना है कि हालांकि लॉक डाउन से आम आदमी को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।किन्तु देश हित सर्वोपरि है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय राष्ट्रहित वाला निर्णय है।सभी को इसका पालन करना चाहिए। केथोड़ा प्रधान पति हाजी महबूब आलम ने कहा कि हम सब लोगो को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए यह हम सब के हित के लिए जरूरी है।सपा नेता ऐश मोहम्मद मेवाती का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया निर्णय कोई राजनीतिक निर्णय नही है ये देशहित का निर्णय है।तथा कोरोना से लड़ाई में सबको एकजुट रहना है।प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करते है।भाजपा नेता नामित सभासद मूलचन्द शर्मा का कहना है कि कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय व दूरदर्शी सोच वाला है। जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता नजर सिंह गुर्जर ने कहा कि है कि इस बात को पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है।कुछ भी हो फिलहाल लोग प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत कर रहे है।तथा लॉक डाउन का पालन करने की शपथ भी ले रहे है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच