मीरापुर में दिन निकलते ही स्वास्थ्य विभाग के कई टीमें पहुँची। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प, स्वास्थ्य विभाग की 50 टीमों ने घर घर जाकर बाहर से आए लोगों का सर्वे शुरू किया
नईम चौधरी
मीरापुर। क़स्बे में मस्जिद में ठहरी जमात में शामिल तीन जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।रविवार की सुबह दिन निकलते है।मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के नेतृव में स्वास्थ्य विभाग की 50 टीमों ने डोर टू डोर सर्वे शुरू किया तथा घर के समस्त सदस्यों व परिवार में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी के लिए सर्वे शुरू किया।
शनिवार को मीरापुर क़स्बे के मोहल्ला मुश्तर्क के इमलियान मस्जिद में ठहरे जमातियों में से तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मच गया था तीनों कोरोना संक्रमितों को बेगरजपुर मेडिकल भेजने के साथ साथ शेष अन्य जमातियों को भी शनिवार को ही पुलिस प्रशासन ने यहाँ से निकालकर बीआईटी कॉलेज में बने आइसुलेशन सेन्टर में भर्ती करा दिया था वही रविवार की सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की 50 टीमों में शामिल करीब 100 आशा,एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मीरापुर पहुँची।तथा मीरापुर पीएचसी के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ मर्दान खां व फार्मेसिस्ट अशोक कुमार के नेतृव में टीम ने डोर टू डोर जाकर सर्वे शुरू किया।सर्वे में टीम ने घर मे मौजूद परिवार के सदस्यों की संख्या व परिवार में बाहर से आए सदस्यों व मेहमानों के बारे में जानकारी एकत्र की।स्वास्थ्य विभाग ने टीम को अलग अलग हिस्सों में बाँटकर कार्य शुरू कराया।वही हॉट स्पॉट एरिया में जाने वाली टीम के सदस्यों को पहले अच्छी तरह से सेनेटाइज किया गया।मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ मर्दान खां ने बताया कि पहले डोर टू डोर सभी नगरवासियों के परिवारों के सदस्यों व बाहर से आने वाले लोगों का डेटा एकत्र किया जाएगा उसके बाद बाहर से आने वाले लोगों की जांच का कार्य शुरू किया जाएगा।