मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के एन तिवारी ने कोरोना वायरस के चलते जनसामान्य को विशेषज्ञ सलाह के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के एन तिवारी ने कोरोना वायरस के चलते जनसामान्य को विशेषज्ञ सलाह के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के एन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लॉक डाउन में लोगों की सुविधा के लिए सामान्य जानकारी एवं टेलिकंस्लटेंसी के लिए चिकित्सकों के नाम , विशेषज्ञता एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि लॉक डाउन के समय में आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी विशेषज्ञों की सलाह आसानी से उपलब्ध हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में डॉ. के. पी. सिंह (फिजिशियन)-8077361010, डॉ. सुष्पेंद्र कुमार (फिजिशियन)-9412859576, डॉ. उदयवीर सिंह (चेस्ट फिजिशियन)-9457484930, डॉ. प्रताप सिंह (नेत्र विशेषज्ञ)-6398440292, डॉ. अमित मौर्य (ऑर्थोपेडिक सर्जन)-8853554456, डॉ. आशीष प्रकाश (रेडियोलॉजिस्ट)-9411460504 जारी किए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच