मुस्लिमों से अपील.... घर पर रहे । सुरक्षित रहे
अहमद हुसैन
आप सभी मुसलमान भाइयों से अपील की जाती हे की शब ए बरात के इस मुबारक मौक़े पर अपने घरों में रहकर इबादत करें, मस्जिदों में जमा ना हों। इस मुबारक रात में अपने घरों पर रहते हुए ज़्यादा से ज़्यादा तिलावत ए क़ुरआन, तौबा, ज़िक्र ओ अज़कार में पूरी तरह मशगूल ओ मसरूफ रहें। रात में कब्रिस्तान बिल्कुल ना जायें। मुल्क के मौजूदा हालात और कोरोना वायरस जेसी ख़तरनाक बीमारी से महफूज़ रहने के लिये अपने घरों में रहना हम सब के लिये बोहोत ही ज़रूरी हे।
हमारी हकूमत, डॉक्टर और पुलिस की तरफ से जो भी हिदायतें दी जा रहीं हें उन पर अमल करने से हमारा हमारें परिवार और हमारें मुल्क का ही भला होगा। जिस मुल्क में हम रहते हैं उसके बादशाह का हुक्म मानना भी हमारे लिए बहुत जरूरी है। बराए करम नौजवान तबक़ा शब ए बरात का बहाना बना कर चौपलों चौराहों पर बिल्कुल जमा ना हों और ना ही मोटरसाइकिलों पर घूमे फिरें।
पूरा प्रशासन जैसे उपजिलाधिकारी तहसीलदार क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और इनका स्टाफ दिन रात महनत करके हम सबको कोरोना वायरस से बचाना चाहतें हें, इसलिये इन सभी हज़रात का साथ दें। इनको दौड़ाओ मत बल्कि इनको यकीन दिलाओ के इस मुसीबत की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं मुल्क के साथ हैं।
------
अहमद हुसैन
True स्टोरी