पेट्रोल के टैंकर ने मारी बाइक में टक्कर,बाइक जलकर खाक बड़ा हादसा टला


(अहमद हुसैन)


रोहटा शनिवार को पूठ गंग नहर पुल पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जब एक बाइक और पेट्रोल से भरे टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई  इसमें टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक दूर जाकर पड़ा और बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी । जबकि पास ही खड़े पेट्रोल के टैंकर ने गनीमत रही कि आग नहीं पकड़ी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और धू-धू कर जल रही बाइक को कैसे काबू करके आग बुझाई। आनन-फानन में पुलिस ने टैंकर को आग ना पकड़ ले इसे लेकर वहां से टैंकर को हटवाया। बाद मे पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पर लाकर खड़ा किया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । हालांकि गनीमत यह रही कि पेट्रोल के टैंकर ने आग नहीं पकड़ी वरना बडा भयानक हादसा हो सकता था।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच