फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन हरकत में आया और तुरन्त संक्रमित महिला के घर को सैनिटाइज़ कराया गया
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोतवाली नगर के मोहल्ला राधा नगर में सरकारी महिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन हरकत में आया और तुरन्त संक्रमित महिला के घर को सैनिटाइज़ कराया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इसके साथ ही प्रशासन ने महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया। दूसरी ओर सोमवार देर रात बुलन्दशहर से लिए गए 36 ब्लड सैंपल रिपोर्ट में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जबकि 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। पॉजिटिव पाये गये 2 लोग शिकारपुर के दिवंगत डॉ. देवेंद्र के संपर्क में आये थे। जिला महिला अस्पताल की फार्मासिस्ट राधा नगर निवासी व शिकारपुर से मिले दो संक्रमितों लोगों को खुर्जा के कोविड L1 अस्पताल भेज दिया है। सीएमओ डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि लैब में जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 36 सैंपल की रिपोर्ट सोमवार देर रात प्राप्त हुई। इनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि बाकी 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। पॉजिटिव केसों में 2 केस शिकारपुर के मृतक डॉक्टर के संपर्क में आये थे जबकि एक महिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट है। फार्मासिस्ट के पॉजिटिव होने पर महिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टाफ और मरीजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रैपिड किट से जांच की जा रही है, साथ ही स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा गया है।