पूरे मीरापुर को सील किये जाने सूचना से लोगों में हड़कम्प मचा।क़स्बे के मुख्य बाजार व गली-मोहल्लों के बाहर जरूरी सामान की होम डिलिवरी वालों की लिस्ट लगाए जाने से हड़कंप मचा।लिस्ट देखते ही बाजारों में उमड़ी भीड़।


नईम चौधरी
मीरापुर। कस्बे के मोहल्ला मुश्तर्क की इमलियान मस्जिद वाली गली को कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद सील किये जाने के बाद प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा क़स्बे के सभी मुख्य  बाजारों व गली-मोहल्लों के नुक्कड़ पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वालों की लिस्ट लगाई गई। लिस्ट लगते ही क़स्बे के लोगों ने पूरे मीरापुर को सील किये जाने का अनुमान लगाया तथा कुछ ही देर में पूरा कस्बा सील होने की सूचना फैलने के बाद लोगों में हड़कम्प मच गया।तथा भारी संख्या में लोगों की भीड़ बाज़ार में खाने-पीने के सामान की खरीदारी करने पहुँच गयी।पूरे दिन मीरापुर को सील किए जाने की चर्चा लोग करते रहे।
मीरापुर की इमलियान मस्जिद में ठहरी जमात में शामिल तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया था जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने मीरापुर क़स्बे के मोहल्ला मुश्तर्क की उस गली को पूरी तरह सील कर दिया था जिसमें इमलियान मस्जिद है।इस गली के सभी मार्गो को पुलिस ने बल्लियों की बेरिकेडिंग कर सील कर सभी रास्तों से बाहरी लोगों व स्थानीय लोगों का प्रवेश व बाहर निकलना वर्जित कर रखा है।वही क़स्बे का शेष बाज़ार व अन्य गली मोहल्ले प्रतिदिन की भांति खुले छोड़े गए है । सोमवार की सुबह प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने क़स्बे के सभी मुख्य बाजारों व गली मोहल्लों के नुक्कड़ पर दूध,सब्जी व राशन की होम डिलीवरी करने वाले लोगों की लिस्ट दर्जनों स्थानों पर चस्पा कर दी।लिस्ट को पढ़ने के बाद लोगों ने पूरे मीरापुर को सील किये जाने का अनुमान लगाते हुए एक दूसरे को सूचना प्रेषित कर दी जिसके चलते कुछ ही देर में पूरे मीरापुर को सील किये जाने की सूचना से नगरवासियों में हड़कम्प मच गया। तरह तरह की अफवाहें उड़ने लगी।जिसके बाद बाजारों में जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।तथा बाजार बंद होने के समय से पूर्व ही बाज़ार में दुकानों पर सामान लेने के लिए लोगों के बीच  मारामारी मची रही।देर शाम तक भी पूरे क़स्बे को सील किये जाने को लेकर लोग फोन पर तरह तरह की चर्चा करते रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच