पुलिस को देखकर भागे युवक की ह्रदय गति रुकने से मौत हुई


नईम चौधरी
मीरापुर। लॉक डाउन में  पुलिस को देखकर भागे युवक की हृदय गति रुक  जाने से मौत  हो गई। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तथा बिना किसी कार्यवाही के शव को घर ले आए।मीरापुर के मोहल्ला कोटला निवासी  विशाल पुत्र संजय रविवार को अपने कुछ साथियों के साथ रामराज रोड स्थित पीएनबी कैथोडा शाखा के समीप बैठा था।इसी दौरान लॉक डाउन के चलते गश्त  करते हुए पुलिस की गाड़ी वहाँ पहुँच गयी तो युवक विशाल व उसके अन्य साथी घबरा गए तथा मौके से भाग लिए।बताया गया है कि इसी दौरान भागते समय विशाल को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।विशाल के साथियों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।और परिजन मृतक को घर ले आए।और बिना किसी कार्यवाही के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह का कहना है की उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच