रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ पथराव

 


अहमद हुसैन


सरूरपुर के  गढ़ी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव फायरिंग की गई ।जिससे पूरा गांव दहल गया है। संघर्ष की इस घटना में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए ।इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर दिया पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था। जानकारी के मुताबिक गांव दमोह गाड़ी में निसार पुत्र महमूद व दूसरे पक्ष कलवा पुत्र शब्बीर के बीच में गांव रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो बाद में संघर्ष में तब्दील हो गई इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से जमकर छतों से पथराव किए गए यही नहीं दोनों से आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई। जिससे पूरा गांव सिहर गया दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और  घायलों को chc भर्ती कराया गया। इस्पेक्टर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त हुई है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और प्रयास जारी थे।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच