साजिद हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
बुलन्दशहर/सिकन्द्राबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): सिकन्द्राबाद पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर साजिद हत्याकांड के इनाम घोषित वांछित को अवैध असलाह सहित मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। स्वाट टीम व सिकन्द्राबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चर्चित साजिद हत्याकांड में बड़ी कामयाबी हासिल की है। साजिद हत्याकांड के आरोपी को पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर लिया। वांछित अभियुक्त पर 25 हजार का ईनाम घोषित था।
ज्ञात रहे कि पकडे गये अभियुक्त मोहसीन उर्फ़ लाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिद पुत्र खिजर मौहम्मद निवासी मौ० रमपुरा शेखवाड़ा थाना सिकन्द्राबाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से अभियुक्त मोहसीन उर्फ़ लाले वांछित था तथा इसकी गिरफ्तारी के लिए इस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।
अभियुक्त मोहसीन उर्फ़ लाले पुत्र इस्लो निवासी मौ० बाजार मण्डी क़स्बा व थाना सिकन्द्राबाद को स्वाट टीम व सिकन्द्राबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के बाद सिरोधन रोड हाइवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।