सामाजिक संस्था पहुंचा रही जरूरतमंदों तक भोजन


अहमद हुसैन


 सरधना के आजादनगर क्षेत्र मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट घोषित  के जाने पर क्षेत्र की सीलिंग  होने के बाद सामाजिक संस्था विद्यार्थी विकास मंच में बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए रसोई की शुरुआत की आज लगभग एक हजार गरीब परिवारों को खाना बनाकर उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। संस्था अध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि इस महामारी के वजह से देश में एक बड़ा संकट पैदा हो गया है वह गरीब लोग जो भूख के कारण बेहाल है संस्था महासचिव शावेज अंसारी ने कहा की संस्था पिछले काफी दिनों से लगातार क्षेत्र में सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक करती आ रही है लेकिन मौजूदा समय में हालत गंभीर होने के कारण लोग भूख से बेहाल है जिस को मद्देनजर रखते हुए संस्था ने यह कदम उठाया है कि रोज गरीब परिवार के घर तक खाना बनवा कर उसके दरवाजे तक पहुंचाएंगे । वहीं संस्था सचिव रिहान मलिक ने कहा लॉक डाउन के समय में वे जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे और सामाजिक कार्यों को लगातार करते रहेंगे इस मौके पर जावेद अब्बासी  रिहान आलम (पत्रकार)ने विशेष सहयोग दिया ।
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच