सैकड़ों कवारंटाईनो को कराया मुक्त - फार्मा कंपनी ने सफाई व पुलिसकर्मियो को माक्स व सैनेटाईजर बांटे।
अनिल शर्मा
मवाना। कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य व पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा दृष्टि से विभिन्न केंद्र पर कवारंटाईन किये गये सैकड़ों लोगों को मंगलवार को रिहा कर होम कवारंटाईन कर घर वापसी कर दिया है। होम कवारंटाईन करने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल में नगर में कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं मिलने पर जल्द ही नगर ग्रीन जोन में शामिल होने की संभावना को व्यक्त किया गया है।
दिल्ली मरकज निजामुद्दीन तबलीगी जलसे में शामिल होकर मवाना की मस्जिद में गुपचुप ढंग से पनहा लेकर बैठे तेरह कवारंटाईन विदेशियों को गत दिनों लाकडाउन का उल्लंघन करने व महामारी अधिनियम संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य देशी जमातियो को कवारंटाईन कर रखा है। इसी के चलते सब्जी मंडी में कवारंटाईन 150 आढतियो के साथ एलडी कालेज में कवारंटाईन चालीस समेत सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को होम कवारंटाईन कर घर वापसी कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घर भेजा। इसके अलावा दिल्ली की फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक डाक्टर अरविंद कुमार ने अपनी टीम के साथ करीब सैकड़ों गांव में पहुंचकर सफाई व पुलिसकर्मियो को माक्स व सैनेटाईजर बांटे। सीओ उमेश नाथ मिश्रा ने कहा कि फिलहाल नगर में मिले दस कोरोना पोजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको अलग अलग कवारंटाईन कर दिया है। मवाना नगर में कोरोना केस नहीं मिलने पर जल्द ही ग्रीन जोन में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
-----------‐--‐----------