समाज सेवियों ने भिक्षुओं व जानवरों को कराया भोजन
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर ।--लोक् डाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे इसी प्रयास में ग्रामीणों ने भिक्षुओं व भूखे जानवरों,पक्षियों को भोजन कराया तथा गरीबों की मदद करने का प्रण लिया।
तीर्थ नगरी शुकतीर्थ गंगा घाट पर पहुँचे गाँव जट मुझेड़ा के ग्रामीण जॉनी धीमान,मोनू धीमान,अमित सैनी,गौरव,नितिन,मिन्टू आदि ने लॉक डाउन के दौरान भूखे बन्दरों के लिये कि केले व भुने हुवे नमकीन चना प्रसाद की व्यवस्था की,चार कुंटल चनों व भारी मात्रा में केले के फल को गाड़ी में भरकर मुज़फ्फरनगर-भोपा-मोरना-शुकतीर्थ मार्गों के किनारे रहने वाले बन्दरों को खिलाया गया शुकतीर्थ गंगा घाट पर रहने वाले भिक्षुओं को भोजन का वितरण किया गया साथ ही परमल व दालसेल से पक्षियों को भोजन कराया गया ग्रामीणों ने निःस्वार्थ सेवा को जारी रखने की बात कही ।
------------------------------------------------------------