सफाई कर्मियों के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
बुलन्दशहर: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए और पुलिस की सख्ती के बाद स्याना नगर की अनेकों गली/मोहल्लों में बल्ली(लकड़ी) बांधकर आने जाने का रास्ता अवरुद्ध कर रखा है। सफाई कर्मचारी ने नगर पालिका को जाने के लिए मोहल्ला बड़ी चामंड के पास से बल्ली हटाकर जाना चाहा जिसे वहाँ कुछ युवकों ने रोकने की कोशिश की। जिसके बाद उन लोगों में आपस में कहासुनी हो गयी और उक्त युवकों ने सफाई कर्मचारियों में साथ मारपीट कर दी। पट्टी हजारी निवासी सचिन व राजीव बाइक से नगर पालिका ड्यूटी करने के लिए मोहल्ले की छोटी गलियों से निकलकर जा रहे थे। जैसे ही वह मोहल्ला बड़ी चामंड के पास पहुँचे तो उन्होंने देखा कि गली में बाहरी लोगों के आने जाने को रोकने के लिए बल्ली बांधकर रास्ता अवरुध्द कर रखा था। दोनों सफ़ाईकर्मचारियों ने उक्त गली की बल्ली को हटाकर अपनी बाइक निकालनी चाही। इसी बात को लेकर सद्दाम पुत्र जौहर फारुख से उनकी मारपीट हो गयी। पुलिस ने इस मामले में उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस जल्द गिरफ़्तारी की बात कह रही है।