सरधना में 24 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

 


(अहमद हुसैन)


सरधना नगर में दो लोगों मैं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मची दहशत  और हड़कंप के बीच  आई राहत की खबर। मोहल्ला आजादनगर निवासी सभी 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत।क्षेत्रवासियों मैं खुशी की लहर।
 नगर के मोहल्ला आजादनगर निवासी सभी 25 लोगों की कोरोनावायरस को लेकर भेजी गई जांच नेगेटिव आई है नेगेटिव रिपोर्ट आने की जानकारी मिलने पर सभी 25 लोगों के परिजनों ने राहत की सांस ली है । मोहल्ले वालों में भी खुशी की लहर है । बता दें कि मोहल्ला आजादनगर में इंडोनेशिया से आई जमात के 11 लोगों में से दो को  जांच  रिपोर्ट में  पॉजिटिव पाया गया था ।  जिसके बाद  नगर में  प्रशासन को अघोषित कर्फ्यू लगाना पड़ा था ।  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद  उनके संपर्क में रहे मोहल्ला आजादनगर के  23 लोगों को  क्वॉरेंटाइन के लिए  आचार्य नामि सागर जैन इंटर कॉलेज में रखा गया था  । सभी  की जांच  के सैंपल लेकर  मेरठ भेजे गए थे  । आज रविवार  को सभी की जांच  रिपोर्ट  निगेटिव आई है । जिसके बाद मोहल्ला आजादनगर में  खुशी की लहर है । बता दें की मोहल्ला आजादनगर निवासी जुल्फिकार आबिद शहाबुद्दीन अब्दुल हमीद साबिर अंसार महबूब ताजुद्दीन अब्दुल सत्तार सलीम नाजिम तस्लीम शोएब फैजान इरफान अब्दुल गफ्फार मोहम्मद हारुन हाजी बाबू अंसारी मोहम्मद आरिफ हाफिज इरफान मोहम्मद आबिद महामद अंसार मोहम्मद बबलू को नगर के जैन कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा हुआ है सभी की जाँच की गयी है। इसके अलावा आज़ाद नगर  क्षेत्र से सभासद शब नूरजहां के पुत्र इमरान ठाकुर सभासद तारिक हसन की भी जांच की गई जिन्हें होम क्वारंटीन में रखा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सभी 25 लोगों की जांच रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है अगला कदम अधिकारियों से वार्ता के बाद उठाया जाएगा ।
इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी अमित भारतीय से बात की गई तो उन्होंने भी इस संबंध में हर्ष जताते हुए कहा की मदीना मस्जिद में रह रहे 2 जमाती लोगों मैं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन बहुत चिंता में था उसको लेकर 1 अप्रैल को पूर्ण नगर को कर्फ्यू लगाते हुए सील कर दिया गया था ताकि उस क्षेत्र में रह रहे अन्य उन लोगों की भी जांच करा सकें जो उन लोगों के संपर्क में आए थे डॉक्टर द्वारा भेजी गई  उन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। परंतु फिर भी प्रशासनिक अमला नगर क्षेत्र में लोगों की जांच कराएगा तथा लॉक डाउन का पूरा पालन कराया जाएगा अभी 8 तारीख तक लगाए गए प्रतिबंध का पालन ना करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीएससी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने भी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच