शबे ए बरात पर लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें-शमशेर


मुज़फ़्फ़रनगर।समाजवादी युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा क़ी 09 अप्रैल 2020 को शबे बरआत मनाई जायेगी,शबे बरआत की रात में मस्जिदों में जागकर इबादत की जाती है व गुनाहों से तौबा की जाती है तथा देश व दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ की जाती है।लेकिन इस बार देश में लॉक डाउन लगा होने के कारण सभी को इबादत अपने घर में करनी है। देश व दुनिया में अमन चैन व कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी ख़त्म हो जाये इसके लिये दुआ करनी है।श्री शमशेर मलिक ने युवा साथियों से अपील करते हुए कहा की किसी को भी शबे बरआत पर बाहर नही घूमना है पूरी तरह लॉकडाउन का पालन करना है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच