शहर के हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों के साथ शहर के हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सीओ सिटी राघवेन्द्र कुमार मिश्र व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया । सीओ सिटी ने लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को अपने अपने घरों में रहने के लिए सचेत किया । उनका कहना था कि यदि कोई व्यक्ति लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया या घूमता हुआ पाया गया तो उन लोगों के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। एसएसपी व डीएम ने ड्यूटीरत सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि वितरित किए। "कोरोना रेपिड रेस्पॉन्स" पुलिस टीमों को पूर्णतः सुरक्षित आधुनिकतम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैंडलिंग सूट प्रदान किए तथा सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक सुरक्षित रहते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठां से निर्वहन करें।