स्याना में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने निकले सीओ व कोतवाली प्रभारी
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा लॉकडाउन की स्थिति को पहले की तरह रखने के निर्देश दिए हैं, इसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नही दी जा रही है। ज्ञात रहे कि कल ही स्याना से 8 किमी. दूर बुगरासी में 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके चलते प्रशासन व आम लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन में भी ढिलाई बरती जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही किया जा रहा है, इस तरह की खबरें भी मिल रही थी। जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कई स्थानों पर औचक निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी के आदेशों के मद्देनजर स्याना पुलिस द्वारा सीओ मनीष यादव, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने मेन बाजार, चांदपुर चुंगी, बुगरासी चौराहा में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को लॉक डाउन में घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखें। हालांकि पुलिस प्रशासन की इतनी सख्ती के बावजूद भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज़ नही आ रहे हैं। इस दौरान गली-मोहल्लों के अतिरिक्त मेन रोडों पर भी लोग दुकान खोल कर गुपचुप तरीके से काम करने व सामान बेचने का काम कर रहे हैं।