4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार


बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): खुर्जा देहात पुलिस ने एक व्यक्ति को 4 किलो मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया है। खुर्जा देहात पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम हजरतपुर पूठरी के करीब से एक व्यक्ति को 4 किग्रा. मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रूपये है।
       पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त फारुख उर्फ़ चड्डा पुत्र नजीर निवासी ग्राम कुराला थाना खुर्जा देहात है जिसपर पूर्व में भी थाना खुर्जा देहात में कई मुक़दमे दर्ज है और उक्त अभियुक्त पूर्व में जेल भी जा चुका है। 
      पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फारुख उर्फ़ चड्डा को ग्राम हजरतपुर पूठरी के रास्ते से उस समय गिरफ्तार किया जब वह मादक पदार्थ (गांजा) को प्लास्टिक के बोरे में भरकर आस पास के इलाके में बेचने जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच