आवश्यक वस्तुओं के अलावा नही खुलेंगी दुकाने : एसडीएम


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने एसडीएम सुभाष सिंह एवं सीओ मनीष यादव ने नगर की सड़कों पर पैदल घूमकर जायजा लिया। बिना मास्क लगाये दुकानदार व लोगों को और आवश्यक वस्तु के अलावा अनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को न खोलने की हिदायत भी दी। 
     एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ मनीष यादव व कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा को दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत मिल रही थी। जिसका संज्ञान एसडीएम सुभाष सिंह ने नगर के मेन बाजारों में पैदल गश्त करके लिया। उन्होंने पाया कि आवश्यक वस्तुओं के साथ साथ कुछ दुकानदार अनावश्यक वस्तुओं की दुकान को खोले बैठे हैं। ऐसे दुकानदारों को उन्होंने चेतावनी देते हुए समझाया । उन्होंने बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को भी मास्क पहनने की सलाह दी। बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकलने को भी कहा।
     एसडीएम सुभाष सिंह ने कहा कि शासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं के अलावा अनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की इजाजत नही दी जायेगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच