अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत

 


बुलन्दशहर/नरसेना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): थाना नरसेना अंतर्गत गांव अमरगढ़ निवासी एक युवक अज्ञात वाहन से टकराकर घायल हो गया। घायल युवक ने उपचार के दौरान डैम तोड़ दिया। 
     थाना नरसेना इंचार्ज संदीप तोमर ने बताया कि मृतक के भाई सचिन पुत्र राजेंद्र सिंह अमरगढ़ निवासी ने थाना नरसेना में तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरा भाई अजय पुत्र राजेन्द्र सिंह दौलतपुर कलां - जहांगीराबाद मार्ग पर दवाई लेकर लौट रहा था। अमरगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गया और उंचागांव सीएचसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। 
      नरसैना थाना इंचार्ज संदीप तौमर ने बताया कि घायल अजय कि उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ नरसैना थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घटना की जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच