अस्पतालों में पीपीई किट की न हो कमी, उसके लिए रोटरी क्लब खतौली भी आया आगे

 



मुजफ्फरनगर। शहर में अब चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को पी.पी.ई. किट की कमी नहीं होगी। चिकित्सालय में इन किट की कमी को दूर करने के लिए रोटरी क्लब खतौली भी आगे आया है। रोटरी क्लब खतौली यूनिट द्वारा आज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी इन्द्रकांत द्विवेदी को 20 पी.पी.ई. किट ,100 सेनेटाइजर व 100 फेस मास्क जरूरमंद चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के लिए सौपे है। यह किट रोटरी क्लब खतौली के अध्यक्ष गौरव जैन व सचिव अनिमेश जैन ने नगर के अस्पताल के लिए जरूरतमंद चिकित्सको के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपे। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष मनोज जैन व रोट० अलित कुमार,रॉट० ओमप्रकाश गुप्ता ,सुदेश जैन,आशीष तायल ,आशीष मटरोज़ा, अंकित जैन,रचित मेहता,मनोज जैन व जगदीश लाल जुनेजा ,मनोज जैन सर्राफ आदि भी उपस्थित थे। रोटरी क्लब अध्यक्ष ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में रोटरी खतौली प्रशासन और आम आदमी के साथ है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच