भाजपा नेता ने गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए
नईम चौधरी
मीरापुर। लॉक डाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों के सामने आए खाने पीने के सामान के संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री की अपील पर भाजपा नेता ने गरीब व असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।
लॉक डाउन 2 लागू होने के बाद पूरे देश में ग़रीब व असहाय लोगो पर खाने पीने के सामान का संकट बना हुआ है।जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संकट को दूर करने के लिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से गरीबों की मदद की अपील की थी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर स्वयं संज्ञान लेते हुए पार्टी के लोगों को गरीब व असहाय लोगों की मदद करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार को भाजपा नेता डॉ रविन्द्र पाराशर ने भाजपा कार्यकर्ता,अजीत तितोरिया, विश्वजीत, अमित सेठी के साथ मिलकर कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र शर्मा की मौजूदगी व देख रेख में बाल्मीकि बस्ती में दर्जनो गरीब परिवारो को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए।