भीड़ से निजात पाने की कवायद - सरधना मंडी परिसर को किया तीन भागों में विभाजित।


(अहमद हुसैन)


सब्जी विक्रेता अलग फल विक्रेता अलग किसान अलग रहेंगे लॉकडाउन   दौरान लोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए सरधना एसडीएम ने मंडी समिति का निरिक्षण करने के बाद मंडी में नई ब्यबस्था लागू करते हुए मंडी परिसर को तीन भागो में बांट दिया है। फल विक्रेता अलग सब्जी विक्रेता अलग व किसानो लिए अलग से व्यवस्था बनाई है ताकि लोगों की भीड़ एक साथ न रहे और फासले से रहकर सोशल डिस्टेंस का सही से पालन सके। 


लॉकडाउन के दौरान फल सब्जी मंडी खुलते ही लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी। जिसके चलते उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने नवीन मंडी का निरिक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने सब्जी विक्रेता को मंडी समिति के पहले भाग में रखा फल बिक्रेताओं को पीछे फील्ड में शिफ़्ट कर दिया उन्होंने बताया की मंडी के अंदर केवल थोक पास धारक ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। किसी भी आम आदमी को मंडी में नहीं जाने दिया जायेगा। तीसरा भाग किसानो लिए बनाया गया है। उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने बताया की ट्रायल के बाद अवश्य संशोधन किया जा सकता है। इस व्यवस्था के  दौरान थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक व सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन भी मौजूद रहे। 
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच