बुगरासी में एसडीएम ने दिलाई गोपनीयता की शपथ।


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): शासन द्वारा नामित सदस्यों को एसडीएम स्याना ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। शनिवार को एसडीएम स्याना सुभाष सिंह ने नगर पचांयत बुगरासी मे  किशन तायल, मा0 हरबीर सिंह व ओमप्रकाश लोधी को एक के बाद एक करके गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ दिलाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा गया। इस अवसर पर चेयरमैन आरिफ सईद खाँन ईओ सतीश कुमार निहाल सिंह राशिद खाँन नरेश तायल तथा सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी बृजेश यादव, उ०नि० ऋषिपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच