बुलन्दशहर में रखा जा रहा है प्रवासी मजदूरों का ख्याल

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दिल्ली-नोएडा से आने वाले प्रवासी कामगार मजदूरों के ठहरने के लिए आर. के. एजुकेशनल स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कम्युनिटी किचन में बनाये जा रहे भोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव चिरचिटा स्थित कोविड 19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
     जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत दिल्ली- नोएडा की ओर से पैदल चलकर आ रहे अन्य जनपदों के प्रवासी मजदूरों/कामगारों को जनपद की सीमा सिकन्द्राबाद में आर. के. एजुकेशनल स्कूल में रखा गया है। जिलाधिकारी ने वहां रह रहे मजदूरों से उनके रहने सहने, खाने-पीने के व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
     सिकन्द्राबाद प्रशासन द्वारा तहसील परिसर में संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर बन रहे खाने -पीने की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और बन रहे खाने की गुणवत्ता भी जांची। दूसरी ओर जिलाधिकारी, एसएसपी ने सलेमपुर क्षेत्र के गांव चिरचिटा स्थित कोविड 19 L1 जे. पी. हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया व सम्बंधित लोगों को दिशा निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच