चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): औरंगाबाद पुलिस ने चोरी करने की नीयत से खड़े दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से लोहे का सम्बल व चाकू बरामद किया है।
      प्रभारी निरीक्षक ध्रुवभूषण दुबे ने बताया कि कस्बे में पूर्व में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ने जाते हुए टीम को दो युवक सर्व हितकारी इण्टर कॉलेज के सामने नलकूप के सामने खड़े मिले। पुलिस की पूछताछ व तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से सम्बल व चाकू बरामद किए। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बताया कि वह आज किसी दुकान में चोरी की नीयत से खड़े हुए थे। 
      पकडे गये युवक लईक पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मेवातियान भावसी मोड़ क़स्बा व थाना औरंगाबाद, रंजीत उर्फ़ भासिया पुत्र शिवा निवासी हीरापुर पजाया कोतवाली देहात हैं। अभियुक्त रंजीत उर्फ़ भासिया रतनपुर भट्टे पर हुई चोरी के मुक़दमे में वांछित चल रहा था। इन दोनों अभियुक्तों पर थाना औरंगाबाद में तीन तीन मुक़दमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे, उ०नि० ओमपाल सिंह, कांस्टेबल दीपक नैन, दीपक कुमार शामिल रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच