डीएम ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण, वाहनों की भी कराई चेकिंग
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में कांशीराम आवासीय कॉलोनी में क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नगर में बने कांशीराम आवास में बने इंस्टिट्यूशनल क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां के हालातों का जायजा लिया। उन्होंने क़्वारेंटाइन सेंटर में खाने -पीने व अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने क़्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की आवश्यकता व सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार , एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हॉटस्पॉट बने सिकन्द्राबाद का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हॉटस्पॉट व सील किये गए क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां के हालातों का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रो में आवश्यक वस्तुओं, दवाओं व अन्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कस्बे में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की। जिलाधिकारी ने पूरी जाँच पड़ताल करके ही वाहनों को कस्बे में प्रवेश करने की अनुमति देने के निर्देश दिए।