दो दिन पूर्व छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की उपचार के दौरान हुई मौत


 
अहमद हुसैन


सरधना।  दो दिन पूर्व फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास करने वाली महिला की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिजनों में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के मायके वालों ने उसकी ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके पति सहित आध दर्जन से अधिक लोगों को भी नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
जानकारी के अनुसार सरधना के मोहल्ला शेखान निवासी जफर अली उर्फ मुन्नू के पुत्र सलमान का निकाह 4 वर्ष पूर्व मेरठ की रहने वाली हिना के साथ हुआ था। हिना के ससुरालियों के अनुसार हिना व उसके पति सलमान के बीच कुछ कहा सुनी हुई तो हिना ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके छत के पंखे में फंदा डालकर जान देने का प्रयास किया था। जिसके बाद ससुराल वालों ने उपचार के लिए उसे मेरठ के कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह उपचार के दौरान हिना की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले मकान पर ताला लगाकर भाग गए हैं। महिला की मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। हिना के मायके वालों ने  थाने में सलमान व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया तहरीर दी है। वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच