गंगा सप्तमी पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रख  गंगा मंदिर में माँ गंगा की आरती की गई,कोरोना से विश्व को बचाने के लिए मॉ गंगा से प्रार्थना

 


नईम चौधरी


मीरापुर। गंगा सप्तमी के अवसर पर मीरापुर के प्राचीन श्री गंगा मन्दिर (खानवाला) में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए गंगा आरती व भोग कार्यक्रम का सूक्ष्म कार्यक्रम का अयोजन किया गया।इस दौरान मौजूद लोगों ने विश्व को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की ।
 गंगा सप्तमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मीरापुर के प्राचीन श्री गंगा मंदिर(खान वाला)पर माँ गंगा की महा आरती ,पूजन के साथ  विशाल भन्डारे का आयोजन किया जाता है।किन्तु कोरोना के चलते पूरे देश मे लागू लॉक डाउन के कारण इस वर्ष सभी मन्दिर बन्द है।जिसके चलते गुरुवार को गंगा सप्तमी के अवसर पर मीरापुर के प्राचीन श्री गंगा मंदिर पर भी बेहद सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गुरुवार की सुबह केवल कुछ ही श्रद्धालु गंगा मंदिर पहुँचे और यहाँ सर्वप्रथम सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए माँ गंगा को दुग्ध स्नान कराया गया।इसके बाद माँ गंगा को सिंगार कराया गया व आरती की गयी व प्रसाद का भोग लगाया गया।सभी मे मां गंगा से कोरोना महामारी से पूरी दुनिया को निजात दिलाने की प्रार्थना की।इस दौरान मंदिर के पुजारी ने सोशल डिस्टेसिंग का सभी से पूरी तरह पालन कराया।इस दौरान मुख्यरूप से राजेन्द्र रस्तौगी, गौरव वत्स,तेजपाल वर्मा,आदेश मालपानी,अमित वर्मा व अरविन्द मुलतानिया आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच