गरीबों की मदद के लिए आगे आए व्यापारी

 


स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद के नगर स्याना में, कोई भी गरीब, जरूरतमंद भूखे पेट न सोये इसके लिए हर धर्म हर तबके का इंसान अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है। यह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  सबसे ज्यादा परेशानी का सबब गरीब लोगों के लिए बना है। जो लोग रोज कमाकर खाते थे सबसे ज्यादा दिक्कतो का सामना उन लोगों को ही करना पड़ रहा है। क्योंकि लॉक डाउन होने की वजह से सभी छोटे बड़े काम-धंधे बंद हैं।
       अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर स्याना में जरूरतमंद लोगों की मदद को अब व्यापारी आगे आए हैं। व्यापारी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश वर्मा ने नगर में गरीब लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी बंधुओं से जितना हो सकेगा सभी मिलकर गरीब लोगों की सहायता करेंगे और किसी भी प्रकार की दिक्कतों में हम सब उनके साथ हैं। खाद्य सामग्री वितरण के साथ साथ उन्होंने लोगों से अपील भी की क़ि वे लॉकडाउन का पालन करें, बेवजह घरों से बाहर न निकले। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही बेहतर तरीका है। इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल, शिवम्, तुषार गुप्ता, कांति प्रसाद, गौरव अग्रवाल, विकास वर्मा, यशवर्धन, प्रमोद त्यागी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच